रबी सिंचाई कार्यक्रम के सफल संचालक हेतु सिंचाई नियंत्रण कक्ष स्‍थापित।

रबी सिंचाई कार्यक्रम के सफल संचालक हेतु सिंचाई नियंत्रण कक्ष स्‍थापित।

हरदा 22 अक्‍टूबर 2020/कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग हरदा श्री राकेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 के रबी सिंचाई कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यालय जल संसाधन संभाग हरदा में सिंचाई नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है। सिंचाई नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्‍बर 07577-222065 है। नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारी तवा बांयी मुख्‍य नहर चैन क्रमांक 3008 पर प्राप्‍त होने वाले जल प्रवाह संबंधी अभिलेख संधारण के साथ किसानों से प्राप्‍त होने वाली शिकायतों को भी पंजी में दर्ज करेंगे एवं उनके त्‍वरित निराकरण हेतु सभी संबंधितों को उसी दिन जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे।

Irrigation Control Room established for successful operator of Rabi Irrigation Program.

सिंचाई नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी सोनतलाई उपनहर अनुविभाग हरदा श्री व्‍हाय.एस. यादव रहेंगे। श्री यादव मोबाईल नम्‍बर 9826898760 पर उपलब्‍ध रहेंगे। उन्‍होंने नियत्रण कक्ष में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक वर्ग 2 श्री टी.के.दीवान मोबाइल नंबर 9399770966 तथा फिटर श्री जगनलाल साहू मोबाईल नम्बर 9754511861दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्‍थल सहायक श्री चंद्रशेखर सिसोदिया मोबाईल नम्बर 7898003419 एवं चौकीदार श्री चंद्रगोपाल ढोके मोबाईल नम्बर 7389689255 रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए चौकीदार श्री सफी खान की ड्यटी लगाई है। शासकीय अवकाश दिवसों में अतिरिक्‍त दल के रूप में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैम्‍प अटेंडेंट श्री कैलाश दोगने दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए भृत्‍य श्री पूनम केवट तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 तक चौकीदार श्री सफी खान की ड्यूटी लगाई गई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *