शिवरीनारायण में गद्दी महोत्सव 25 अक्टूबर को आहूत।
जांजगीर चांपा से ब्यूरो चीफ सत्य प्रकार कश्यप की रिपोर्ट।
शिवरीनारायण। धर्म एवं अध्यात्म की पावन धरा, भगवान श्री शिवरीनारायण जी की पवित्र धाम शिवरीनारायण मठ में गद्दी महोत्सव का कार्यक्रम 25 अक्टूबर को होगा। विदित हो कि शिवरीनारायण मठ मंदिर में प्रतिवर्ष विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाला गद्दी महोत्सव 25 अक्टूबर दिन रविवार को सांध्य कालीन बेला में संपन्न होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गद्दी महोत्सव की तैयारी प्रारंभ हो गई है। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ, विजयदशमी के पावन अवसर पर रायपुर से अपरान्ह 3:00 बजे प्रस्थान करके शाम 5:00 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे यहां शिवरीनारायण मठ से शाम 5:30 बजे भव्य शोभायात्रा मेला ग्राउंड स्थित जोगीडीपा जिसे जनकपुरी के नाम से भी जाना जाता है यहां के लिए निकाली जावेगी। यहां पहुंचकर अध्यात्मिक कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात यह शोभायात्रा पुनः शिवरीनारायण मठ वापस होगी।
यहां पर विधिपूर्वक गद्दी महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण मठ मंदिर में वर्ष में दो बार गद्दी महोत्सव का आयोजन परंपरागत रूप से होता है। एक माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को तथा दूसरा दशहरा के उपलक्ष में विजयादशमी को। इस वर्ष विजयदशमी के उपलक्ष में आयोजित होने वाला गद्दी महोत्सव 25 अक्टूबर दिन रविवार को संपन्न होगा। गद्दी महोत्सव को सफल बनाने की तैयारी में शिवरीनारायण मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास जी, जगदीश मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज सहित मठ मंदिर के सभी ट्रस्टी एवं अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थीगण लगे हुए हैं।