महिलाएँ बन रही आत्मनिर्भर सिजनेबल सामान तैयार कर बाजारों में हो रही अच्छी बिक्री,बना रोजगार का साधन….

महिलाएँ बन रही आत्मनिर्भर सिजनेबल सामान तैयार कर बाजारों में हो रही अच्छी बिक्री,बना रोजगार का साधन….

छः ग स्टेट ब्यूरो ईश्वर जांगडे की रिपोर्ट।

छत्तीसगढ़ कुरुद। कोरोना के चलते इन दिनों बाजारों की रौनकता खत्म सी हो गयी थी। वहीं चाइना समानों का बहिष्कार करते हुए ग्राम पंचायत मोंगरा की महिलाएं इन दिनों सिजनेबल सामानों का भी निर्माण कर रही हैं। जिससे घरों को सजाने वाली वस्तुओं में चाइना सामान की जगह अब स्वदेशी सिजनेबल सामान अब बाजार में दिखेगा।

In CG women becoming self-sufficient and selling ready-made seasonal goods.

पाठकों को बता दें कि ग्राम पंचायत मोंगरा में रहने वाली महिलाएं इन दिनों राहुल गांधी विचार मंच से जुड़ कर रोजगार सृजन कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। चाइना सामग्रियों का बहिष्कार कर स्वयं के द्वारा फूलों का हार, गमले, गुलदस्ता इत्यादि सिजनेबल सामानों का निर्माण किया जा रहा है इसकी बदौलत महिलाओं को रोजगार मिल रहा है और महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन रही हैं।

चित्रकला विश्वकर्मा, सतरूपा यादव का कहना है कि इसमें राहुल गांधी विचार मंच का विशेष सहयोग मिल रहा है। इन सामग्रियों की डिमांड बाजार में अच्छी खासी है। जिसके चलते कुरुद से लेकर ओडिसा तक कि इस सिजनेबल समानों की अच्छी खासी डिमांड हो रही है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *