अशासकीय स्कूलों ने तहसीलदार को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

अशासकीय स्कूलों ने तहसीलदार को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। गुरुवार को नगर सहित जावर तहसील के क्षेत्रों के अशासकीय शिक्षण संगठन द्वारा जावर तहसील परिसर के सामने शांतिपूर्वक तरीके से धरने पर बैठ गए और एक लिखित ज्ञापन जावर तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले 7 माह से स्कूल बंद होने से स्कूल संचालकों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है।

Non-government schools handed over memorandums to tehsildar regarding various demands.

शासन द्वारा बाजार, सिनेमा हॉल, यातायात एवं मंदिर मस्जिद खुलवा दिए गए हैं यहां तक कि सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रम की भी अनुमति प्रदान कर दी गई है लेकिन आज दिनांक तक अशासकीय संस्थाओं की तरफ शासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। देश में अगर कोरोना से बचने के नियमों का पालन अगर कहीं किया जा सकता है तो वह जगह स्कूल ही है।

Non-government schools handed over memorandums to tehsildar regarding various demands.

सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, मास्क, ऑड इन वन फार्मूला सब कुछ लागू हो सकता है। मांगों में कक्षा 9 से 12 तक की नियमित कक्षा लगाने की अनुमति 15 नवंबर से कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोलने की अनुमति RTE फीस का संपूर्ण भुगतान RTO द्वारा स्कूल बसों का बीमा टैक्स और फिटनेस वर्तमान वर्ष का माफ करने की अनुमति मान्यता नवीकरण 5 वर्ष का हो।

Non-government schools handed over memorandums to tehsildar regarding various demands.

अन्य मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा:
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अशासकीय शिक्षण संगठन अध्यक्ष अनंत जोशी, जयंत बिल्लोरे, मुकेश पांचाल, तेजपालसिंह ठाकुर, देवकरण चौहान, त्रिलोकसिंह ठाकुर, आनंद छाजेड़, वीरेंद्र दरबार, धूलसिंह पाटीदार, अमरदीप वैद्य, राहुल मालवीय आदि संस्थाओं के संचालकगण उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *