हाथ में आलू, प्याज़, टमाटर लेकर सुबह-ए-बनारस क्लब के सदस्यों ने किया महंगाई का अनोखा विरोध।

हाथ में आलू, प्याज़, टमाटर लेकर सुबह-ए-बनारस क्लब के सदस्यों ने किया महंगाई का अनोखा विरोध।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। प्याज, आलू, लहसुन, टमाटर और हरी सब्जियों के दामों में बेलगाम वृद्धि के खिलाफ सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष श्री मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में हाथों में प्याज, टमाटर, आलू, एवं लहसुन, लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विशेश्वरगंज में प्रदर्शन किया गया।

Subah-e-Banaras Club protested against inflation with vegetables in their hands.

संस्था के अध्यक्ष श्री मुकेश जायसवाल ने कहा कि इन दिनों महंगाई की आग में पूरा देश झुलस रहा है। जीवन की दैनिक जरूरतों से लेकर प्याज, टमाटर, आलू, एवं हरी सब्जियां सभी के भाव आसमान को छू रहे हैं। लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए महंगाई परेशानी का सबब बनी हुई है।

Subah-e-Banaras Club protested against inflation with vegetables in their hands.

श्री मुकेश जायसवाल ने कहा कि प्याज की कीमत पेट्रोल के बराबर पहुंच गई है। यह हालत तब है जबकि अभी नवरात्रि है और नवरात्रि में अधिकांश लोग प्याज नहीं खाते हैं। प्याज के साथ ही साथ आलू, टमाटर, लहसुन और हरी सब्जियां के दामों में भी काफी वृद्धि हुई है। ज्ञात हो कि प्याज का दाम इस समय 70 रुपया टमाटर का दाम 50 रुपया, आलू का दाम 40 रुपया लहसुन का दाम 120 रूपए प्रति किलो बिक रहा है। जिसके कारण आम आदमी की थाली से खाने-पीने की आवश्यक वस्तु दूर होती जा रही हैं। रसोई के सभी संसाधनों को जुटाने में परिवार का मुखिया अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं।श्री मुकेश जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्याज की कीमत का लाभ किसानों को ना मिलकर जमाखोरों को मिल रहा है। जो माल को डंप करके दाम में तेजी बनाए हुए हैं। आढ़तियों द्वारा डंप करके रखे गए माल बाहर ना निकलने के कारण प्याज, लहसुन, टमाटर, आलू के दाम में लगातार बढ़ोतरी का क्रम जारी है। हरी सब्जियों का दाम भी आसमान को छू रहा है। लोगों को अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा सब्जियों को खरीदने पर खर्च करना पड़ रहा है।

Subah-e-Banaras Club protested against inflation with vegetables in their hands.

सभी वक्ताओं ने शासन प्रशासन से मांग की है कि वह ऐसे जमाखोरों को चिन्हित करके कार्रवाई करते हुए प्याज के साथ हरी सब्जियों के दामों को नियंत्रण लाने का कार्य करे जिससे आम जनता को राहत मिले। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री मुकेश जायसवाल, श्री नंदकुमार टोपी वाले, श्री अमरेश जायसवाल, श्री अनिल केसरी, डॉ.मनोज यादव आदि लोग शामिल थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *