सिनर्जी संस्थान की चाइल्ड लाइन टीम द्वारा ओपन हाउस में बच्चों को दी 1098 नंबर की जानकारी, जिम्मेदारियाँ के बारे मे बताया।

सिनर्जी संस्थान की चाइल्ड लाइन टीम द्वारा ओपन हाउस में बच्चों को दी 1098 नंबर की जानकारी, जिम्मेदारियाँ के बारे मे बताया।

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

बंगाली कालोनी में बच्चों को चाइल्ड लाइन के प्रति किया जागरूक।

चाइल्ड लाइन टीम द्वारा शुक्रवार को बच्चों के साथ ओपन हाउस का कार्यक्रम बंगाली कालोनी में आयोजित किया गया। चाइल्ड लाइन टीम के समन्वयक अशोक सेजकर के मार्ग दर्शन में ओपन हाउस का कार्यक्रम आयोजित किया है। कार्यक्रम में टीम के सदस्य आरिफ़ खान ने बच्चों को बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं। यदि बच्चे अपने अधिकारों से वंचित रहेंगे, तो हमारा देश एवं राष्ट्र मजबूत नहीं होगा। बच्चों को घर से नाराज होकर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा कोई भी दी हुई कोई चीज नहीं खाना चाहिए, क्योंकि बच्चों का अवैध व्यापार हो रहा है। बच्चों को बंधुआ कर मजदूरी के लिये ले जाया जाता है। टीम के सदस्यों द्वारा बच्चों को बाल श्रमिक में लिप्त बच्चों को मुक्त करवाने के लिए एवं मेडिकल सुविधा दिलाने, शिक्षा से वंचित बच्चों, बाल व्यापार की स्थिति में, घर से भागे हुए बच्चे, बाल विवाह की परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करके सूचित कर सकते हैं। नेहा राठोर और संजु मोहे द्वारा सेशन के माध्यम से मूर्तिकार गतिविधि करवाई गई। जिसमें एक मूर्तिकार अपनी मूर्ति को नया रूप देने के लिये ओर मूर्ति को ज्यादा पेसे में बेचने के लिये अपनी 100% जिम्मेदारी देता है उसी प्रकार बच्चों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में और अपने कार्य को पूरा करने के लिये अपनी 100% जिम्मेदारी देना चाहिए। इस पर बंगाली कॉलोनी के बच्चे राखी, फरीद, अर्जना, प्रेमरॉय, श्रद्धा ने कहा की हमे कलेक्टर, एसपी, इंजीनियर, डॉक्टर बनना है। अतः हम अपना 100% देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। साथ ही टीम सदस्यों द्वारा बच्चों को चाइल्ड लाइन से मदद लेने में अपना 100% देना को कहा गया। जहां उपस्थित बच्चों ने सहमति जताई।

1098 given to children in open house by child line team of Synergy Institute.

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा गीत, चित्रकला, सांस्कृतिक नृत्य एवं कवित की प्रस्तुति दी जिसमें शुभम, अनिकेत, रोशन आदि बच्चों द्वारा भाग लिया गया। सभी बच्चों द्वारा सराहनीय प्रस्तुति दी गई। जिसकी तारीफ उपस्थित समुदाय में लोगों द्वारा की गई।

1098 given to children in open house by child line team of Synergy Institute.

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों द्वारा समुदाय में वर्तमान में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। जहां बच्चों द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के दौरान स्कूल न लगने के कारण कालोनी के बच्चे शिक्षा से वांछित हो रहे हैं। जिस पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य संजु मोहे और रूपाली द्वारा कहा गया कि प्रतिदिन बस्ती आउटरीच के दौरान दोपहर 01 बजे से 03 बजे के बीच बच्चे आंगनबाड़ी भवन में उपस्थित होकर शिक्षा संबंधी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। दिए गए गृह कार्य को चेक करवा सकते हैं। इस कार्य में आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने सहयोग प्रदान करने हेतु सहमति जताई।

1098 given to children in open house by child line team of Synergy Institute.

इस मौके पर टीम समन्वयक अशोक सेजकर, टीम सदस्य नेहा राठोर, संजु मोहे, रूपाली सोलंकी, रविराज राजपूत, जितेंद्र सिंह राजपूत, आरिफ़ खान,आशिष जोशी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित बच्चों को मास्क व स्वल्पाहार वितरित किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *