SDM लोरमी को हटाने, अवैध शराब बिक्री रोकने, पटवारी को मुख्यालय में 6 दिवस उपस्थिति रहने DM को ज्ञापन सौंपा।

SDM लोरमी को हटाने, अवैध शराब बिक्री रोकने, पटवारी को मुख्यालय में 6 दिवस उपस्थिति रहने DM को ज्ञापन सौंपा।

मुंगेली से चीफ ब्यूरो पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।

खबर है मुंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र की मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंदाकर ने बताया कि लोरमी SDM श्री नवीन कुमार भगत के द्वारा आम जनता और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। आवश्यकता होने पर मोबाईल फोन नहीं उठाते हैं। वन अधिकारी पट्टा वितरण और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए मनमानी राशि ली जा रही है। लेकिन इन लोगों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

SDM handed over memorandum to DM to remove Lormi, stop illegal sale of liquor.

वहीं श्रीमती लेखनी सोनू चंदाकर का यह भी कहना है कि श्री नवीन कुमार भगत के द्वारा और तो और गांव गांव में अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाना चाहिए लेकिन अभी तक कोई प्रतिबंधित नहीं हो पा रहा है। सरेआम गांजे एवं दारू की बिक्री लोरमी ब्लाक में गुलछर्रे से बिक रही है। बात यहां भी नहीं थम रही है। पटवारियों की ग्राम पंचायत मुख्यालय में 6 दिवस उपस्थिति होना चाहिए लेकिन यह भी नहीं हो पा रहा है। जिससे प्रताड़ित किसानों ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष से अपनी समस्या को बताया है।जिसको सुनते और देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा DM को ज्ञापन सौंपा गया। इन्होंने कहा है कि अगर हमारी मांगों को 3 दिवस के अंदर तत्काल निराकरण नहीं किया जायेगा तो लोरमी विधानसभा के क्षेत्रवासियों द्वारा उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

SDM handed over memorandum to DM to remove Lormi, stop illegal sale of liquor.

मुंगेली से चीफ ब्यूरो पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *