नगर की नाक पर कचरा बना मुसीबत।

नगर की नाक पर कचरा बना मुसीबत।

उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

रात को कचरे में लगा दी जाती है आग, विषैले धुंआ से संक्रमण का खतरा।

नालियों का गंदा पानी सडको पर राहगीर परेशान।

उदयपुरा। नगर उदयपुरा का बस स्टैंड पर लापरवाह नागरिक प्रतिदिन कचरे को फेक कर चले जाते है जिससे बस स्टैंड पर भारी मात्रा में कचरा एकत्रित हो जाते है पहले भी इसी स्थान पर पूरे नगर् का कचरा नगर परिषद द्वारा फेका जाता था लेकिन नवीन बस स्टैंड निर्माण के समय इस कचरे की सफाई की थी।

Trouble making garbage on nose of the city.

जिससे आसपास के रहवासियों ने राहत की सांस ली थी लेकिन फिर से वही कहानी लापरवाह नागरिकों के द्वारा दोहराई जा रही है। नगर के समाज सेवी जीतेन्द्र रघुवंशी ने बताया की प्रतिदिन अल सुबह बस स्टैंड पर कचरा फेंका जाता है।

अभी नवरात्रि भी चल रही। नगर परिषद के द्वारा रात को कचरे में आग लगा दी जाती है जिससे विषैले धुंए के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। वैसे भी कोरोना महामारी चल रही है। स्थानीय प्रशाशन को इस पर रोक लगाना चाहिए और कचरा फेकने वालो के ऊपर जुर्माने की कार्यवाही करना चाहिए तक आसपास रहने वाले रहवासियों को राहत मिल सके।

Trouble making garbage on nose of the city.

भानु सिसोदिया और हल्के रघुवंशी ने बताया कि डॉ.एम एल बड़कुर के सामने सड़कों के ऊपर नाली का पानी बहता रहता है। नालियों की सफाई भी समय समय पर सही तरीके से होना चाहिए। बार बार पाइप लाइन भी लीक होती जिससे नालियों में पानी भर जाता है। जो सड़कों के ऊपर आ जाता है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

इनका कहना है: पानी लीकेज को लेकर कर्मचारियों को सुधार के निर्देश दे दिए गए है जल्द सुधार हो जाएगा। कचरा पान की दुकान और सुलभ कॉम्प्लेक्स वालो की सूचना मिली है यदि अब नगर में सड़कों पर कचरा फेंका जाता है या लिखित शिकायत मिलती है तो उस व्यक्ति पर जुर्माना किया जाएगा: संजय दीक्षित CMO नगर परिषद उदयपुरा।

इनका कहना है: नगर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान होना चाहिए इसको लेकर हिंदु उत्सव समिति के सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी से चर्चा करेंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *