त्यौहारों को देखते हुए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का सीहोर ASP ने किया निरीक्षण।

त्यौहारों को देखते हुए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का सीहोर ASP ने किया निरीक्षण।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। जावर थाना अंतर्गत दशहरा एवं दुर्गा प्रतिमाएं समापन से पहले जिले के SP श्री एसएस चौहान, ASP श्री समीर यादव, आष्टा SDM श्री विजय मंडलोई, आष्टा SDOP श्री मोहन सारवान की उपस्थिति में जावर तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी श्री मदन इवने की मौजूदगी में ग्वाली रोड छोटी तलाई पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Durga statue immersion site inspection done by asp

सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करने के आदेश दिए। उसके बाद जावर थाने पहुंचकर थाने के स्टाफ से चर्चा की। SP श्री एसएस चौहान, ASP श्री समीर यादव ने जावर थाना प्रभारी श्री मदन इवने को निर्देशित कर कहा कि जहां-जहां ग्रामीण क्षेत्र में नवदुर्गा उत्सव पर्व पर एक दिन पहले ही जैसे के ग्राम कर्मन खेड़ी में मां आशापुरी मंदिर में भंडारा एवं प्रसादी का आयोजन होता है।

Durga statue immersion site inspection done by asp

वहां जाकर तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी श्री मदन पुणे डोडी चौकी SI श्री नवल सिंह की उपस्थिति में कर्मन खेड़ी जाकर कोविड 19 को देखते हुए मध्य गति से ही अपना कार्य करने की समझाइश समिति सदस्यों को दी गई। मास्क और सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भंडारे का आयोजन छोटे रूप में करें।

Durga statue immersion site inspection done by asp

नगर जावर एवं कई ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर निरीक्षण किया और लोगों को समझाइश दी कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दूरी बनाए हम छोटे रूप में अपना कार्य करें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *