त्यौहारों को देखते हुए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का सीहोर ASP ने किया निरीक्षण।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। जावर थाना अंतर्गत दशहरा एवं दुर्गा प्रतिमाएं समापन से पहले जिले के SP श्री एसएस चौहान, ASP श्री समीर यादव, आष्टा SDM श्री विजय मंडलोई, आष्टा SDOP श्री मोहन सारवान की उपस्थिति में जावर तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी श्री मदन इवने की मौजूदगी में ग्वाली रोड छोटी तलाई पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करने के आदेश दिए। उसके बाद जावर थाने पहुंचकर थाने के स्टाफ से चर्चा की। SP श्री एसएस चौहान, ASP श्री समीर यादव ने जावर थाना प्रभारी श्री मदन इवने को निर्देशित कर कहा कि जहां-जहां ग्रामीण क्षेत्र में नवदुर्गा उत्सव पर्व पर एक दिन पहले ही जैसे के ग्राम कर्मन खेड़ी में मां आशापुरी मंदिर में भंडारा एवं प्रसादी का आयोजन होता है।
वहां जाकर तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी श्री मदन पुणे डोडी चौकी SI श्री नवल सिंह की उपस्थिति में कर्मन खेड़ी जाकर कोविड 19 को देखते हुए मध्य गति से ही अपना कार्य करने की समझाइश समिति सदस्यों को दी गई। मास्क और सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भंडारे का आयोजन छोटे रूप में करें।
नगर जावर एवं कई ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर निरीक्षण किया और लोगों को समझाइश दी कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दूरी बनाए हम छोटे रूप में अपना कार्य करें।