गंधवानी। सिंघाना नगर में 106 यूनिट रक्तदान हुआ 90 कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया 65 निराश्रितों को बांटे कम्बल।
सिंघाना गंधवानी से पंकज परिहार की खास रिपोर्ट।
सिंघाना। आज नगर सिंघाना में शारदीय नवरात्रि की पावन सप्तमी शुक्रवार को 11 बजे माँ हरसिद्धि मन्दिर समिति एवम रक्त ज्योति मंच सिंघाना के संयुक्त तत्वाधान में मन्दिर प्रागंण में विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। साथ ही कोरोना महामारी में योद्धाओं की तरह सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस जवानों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, पंचायत कर्मी, समाज सेवा करने वाले, भोजन पैकेट बांटने वाले, सेवार्थीयो का माँ हरसिद्धि समिति द्वारा 90 कोरोना योद्धाओ का सम्मान पत्र सहित प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर में 106 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदाताओं को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया। रक्तदान में महिलाओं ने भी भाग लिया। पत्रकार रोनित राठौड़ की ओर से पारिजात के पौधे भेंट किये गए। समिति द्वारा 65 चौकीदारों, गरीब और निराश्रित को कम्बल वितरण किये गए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.भूतल राठौर, विशेष अतिथि नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार, चौकी प्रभारी अभिषेक जादव, यशोवर्ध द्विवेदी, युगलकिशोर पाटीदार, अरविंद यादव, धर्मेन्द्र चौहान थे। अतिथियो ने माँ हरसिद्धि माता का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत उपसरपंच सन्दीप अग्रवाल, समिति के वरिष्ठ सदस्यों दिलीप जोशी पप्पू भाई द्वारा किया गया।
बड़वानी से ब्लड बैंक के डॉ.ललित लाड, ममता पटेल, संजय सोनेर, शैलेंद्र यादव, हेमंत वर्मा ने पहुंचकर शिविर में सभी रक्तदाताओं से व्यवस्थित नियमानुसार रक्त एकत्रित किया रक्तदान मनावर, कुक्षी, डेहरी, मेहता खेड़ी, अजन्दी कोट, बोरुद, जोतपुर, सात तलाई, लोहारी, झपडी आदि ग्रामों से भी रक्तदान करने लोग मां हरसिद्धि प्रांगण पहुंचे। कार्यक्रम में आभार सन्दीप अग्रवाल ने माना।
सिंघाना गंधवानी से पंकज परिहार की खास रिपोर्ट।