अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गद्दी महोत्सव।

अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गद्दी महोत्सव।

शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

जनकपुर में विराजित हनुमान जी और शमी वृक्ष की गई विशेष पूजा अर्चना।

भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित होकर जन कल्याण की कामना की जावेगी।

देर रात्रि तक मिलने वालों का तांता लगा रहेगा मठ में।

चित्रोत्पला गंगा के तट पर युग युगांतर से विराजित भगवान शिवरीनारायण की पावन धरा में गद्दी महोत्सव का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। महामंडलेश्वर के पद से विभूषित राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष राज्य गौ सेवा आयोग शाम 5:00 बजे शिवरीनारायण पहुंचे। उनके पहुंचने के पूर्व ही गद्दी महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली गई थी। शाम 5:30 बजे भव्य शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ जनकपुर के लिए रवाना हुई। जिसमें बीरदावली बाजे के साथ मठ मंदिर के शौर्य प्रदर्शक अपने पुरुषार्थ का प्रदर्शन करते चलते हुए नजर आए।

Lord shivrinarayan present in the court and work towards public welfare.

शाम 6:15 बजे शोभा यात्रा मेला ग्राउंड होते हुए जनकपुर पहुंची। यहां शिवरीनारायण मठ की परंपरा के अनुसार सबसे पहले शमी वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की गई। परिक्रमा लगाई गई, तत्पश्चात लोगों ने शमी वृक्ष की पत्तियां प्राप्त की एवं जनकपुर में विराजित भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की। लोगों ने एक दूसरे को सोन पत्ती भेंट करके दशहरे की शुभकामनाएं दी। शोभायात्रा वापस मठ मंदिर पहुंची। शिवरीनारायण मठ के राजपुरोहि राजू शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ राजेश्री महन्त जी महाराज को गद्दी महोत्सव स्थल तक लाया गया। यहां वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात गद्दी स्थल की सात परिक्रमा की गई। भगवान शिवरीनारायण को नमन एवं उनका स्मरण करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ गद्दी पर विराजित हुए।

Lord shivrinarayan present in the court and work towards public welfare.

सबसे पहले जगदीश मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज ने तिलक लगाकर उनकी आरती की एवं द्रव्य, पुष्पमाला, शाल, श्रीफल भेंट करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात मठ मंदिर के मुख्तियार श्री सुखराम दास जी ने विधिवत पूजा अर्चना कर महन्त जी महाराज को शॉल श्रीफल पुष्पमाला द्रव्य भेंट करके तिलक लगाकर आरती की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद संत महात्माओं श्रद्धालुओं एवं नगर के गणमान्य लोगों ने बारी-बारी से महाराज को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह सिलसिला काफी समय तक चलता रहा।

समाचार लिखे जाने तक लोगों के द्वारा आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए तांता लगा हुआ है। यह कार्यक्रम अभी और कम से कम एक-दो घंटे तक चलेगा तत्पश्चात राजेजी महन्त जी महाराज भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित होकर के जन कल्याण की कामना के लिए भगवान की आराधना करेंगे। लोगों के द्वारा उनसे मिलने का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहेगा। गद्दी महोत्सव के इस कार्यक्रम में विशेष रुप से श्री ज्ञान दास जी नागा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। कोरोना संक्रमण के चलते शासन प्रशासन के नियम का विशेष ध्यान रखा गया। लोगों ने भी मास्क लगाकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था दुरुस्त रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।

शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *