हरदा में17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 371 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।

हरदा में17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 371 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।

हरदा 28 अक्टूबर 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि बुधवार 28 अक्टूबर को कुल 388 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 371 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में ग्राम गहाल निवासी 65 वर्षीय पुरुष, श्रीनगर कॉलोनी हरदा निवासी 48 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 3 टिमरनी निवासी 50 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 6 टिमरनी निवासी 35 वर्षीय पुरुष, खेत वाली माता मंदिर के पास हरदा निवासी 24 वर्षीय महिला, चौबे कॉलोनी हरदा निवासी 36 वर्षीय पुरुष, शिक्षक कॉलोनी हरदा निवासी 53 वर्षीय महिला, ग्राम गहाल निवासी 10 वर्षीय बालक, नारायण कुंज कॉलोनी हरदा निवासी 40 वर्षीय पुरुष, जिजगांव निवासी 65 वर्षीय महिला, गांधी चौक खिरकिया निवासी 43 वर्षीय महिला, श्यामा नगर हरदा निवासी 43 वर्षीय पुरुष, छिपानेर रोड हरदा निवासी 30 वर्षीय पुरुष, ब्रज धाम कॉलोनी हरदा निवासी 61 वर्षीय पुरुष, सरकार कॉलोनी हरदा निवासी 30 वर्षीय पुरुष, बड़ा मंदिर घंटाघर हरदा निवासी 38 वर्षीय महिला तथा बड़ा मंदिर घंटाघर हरदा निवासी 13 वर्षीय बालिका शामिल है।

The report of 17 sample positive and 371 sample found negative in Harda

बुधवार को 160 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 24903 में से 24312 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 591 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 136 है,1247 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 306 मरीजों का परिक्षण कर स्वस्थ लाभ दिया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *