देश के किसानों के लिए रेल मंत्रालय की स्वर्णिम योजना।

देश के किसानों के लिए रेल मंत्रालय की स्वर्णिम योजना।

किसान रेल को छिन्दवाडा से हावड़ा के मध्य चलाया गया।

यह तीव्रगामी रेल है जो मध्यवर्ती स्टेशनों में केवल लोडिंग-अनलोडिंग के लिए रुकेगी और कम समय में फल, सब्जी इत्यादि का परिवहन कर जल्दी खराब होने वाले सामान को गंतव्य तक पहुंचाएगी।

Farmer rail run from chhindwada to middle of howrah.

किसान रेल को छिन्दवाडा से अच्छा प्रतिसाद मिला और पहले ट्रिप में ही 43 टन माल लदान हुआ। 27 अक्टूबर को यह ट्रेन शाम 5 बजे छिन्दवाडा आई उसके बाद पूरी ट्रेन को वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कैरेज एवं वैगन विनय तिवारी की निगरानी में कर्मचारियों के द्वारा सजाया गया।

Farmer rail run from chhindwada to middle of howrah.

मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ठीक समय पर रवाना किया। इस दौरान रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर, स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास, वाणिज्य निरीक्षक अजीत कुमार एवं गणवीर, राजू निरापुरे, संजय डोंगरे, जी सी सोरेन, आशीष अल्ढक, जे पी उइके, बी एन नंदनकर, महेश पाल, रेलवे यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी तथा दर्जनों रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे। ट्रेन का प्रचलन लोको पायलट बंडू पाटिल एवं परिचालक व्ही के सिंह द्वारा किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *