शहडोल संभाग मुख्यालय में पीएनजी गैस बुकिंग का हुआ शुभारंभ।

पीएनजी गैस बुकिंग का हुआ शुभारंभ।

शहडोल संभागीय संवाददाता मोहित तिवारी की रिपोर्ट।।

शहडोल। संभागीय मुख्यालय में पीएनजी पाइपलाइन गैस रजिस्ट्रेशन का कार्य स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रीवा रोड में जीएम, बीजीआरएल के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता शीतल पोद्दार, आप जिला अध्यक्ष संतोष चौबे, सीजीडी नेटवर्क के संजय बंका सहित स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रथम दिन रजिस्ट्रेशन के दौरान 40 उपभोक्ताओं ने गैस पाइपलाइन कनेक्शन हेतु आवेदन भरे। कार्यक्रम में जीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गैस की बुकिंग एवम भंडारण की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह हवा की तुलना में हल्की है, इसलिए रिसाव के दौरान यह पर्यावरण में जल्दी ही विलुप्त हो जाती है। पीएनजी अर्थात पाइप्ड नेचुरल गैस को सुविधाजनक तरीके से पाइप लाइनों द्वारा घर-घर तक सुरक्षित वितरित किया जाता है।

PNG gas booking launch in shahdol.

पीएनजी एलपीजी की तुलना में सस्ती है और उपयोग के बाद भुगतान की जाती है साथ ही पीएनजी पर्यावरण के अनुकूल है। शहडोल जिले में इस गैस का संभागीय मुख्यालय से शुभारंभ हुआ। मुख्यालय में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ग्रीन सिटी, पांडव नगर, सरदार पटेल नगर, दधिबल काँलोनी, शिवम कॉलोनी, भटनागर कॉलोन में पाइप लाइन विस्तार का कार्य चल रहा है, जल्दी ही शहडोल मुख्यालय में पीएनजी गैस घर घर पहुंच कर उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करेगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *