बड़े बकायादारों पर बिजली कंपनी की हरदा जिले में बड़ी कार्रवाई।

बड़े बकायादारों पर बिजली कंपनी की हरदा जिले में बड़ी कार्रवाई।

हरदा 28 अक्टूबर 2020/ बिजली कंपनी ने बिजली बिल के बकाया भुगतान के लिए अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसके तहत पच्चीस हजार रुपये से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है एवं इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु मन बना लिया गया है। उल्लेखनीय है कि हरदा जिले के अंतर्गत मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं.लि. हरदा संभाग में ऐसे कुल 701 उपभोक्ता हैं, जिन पर राशि 25000/- रुपया से अधिक बकाया राशि है। इन उपभोक्ताओं पर कुल लगभग 4 करोड़ 22 लाख रूपये की बकाया राशि है।

The act of a power company in harda district against many insurers.

उप महाप्रबंधक (सं.स) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि., हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली कंपनी ने अब उक्त राशि की सख्ती से वसूली का निर्णय लिया है। कार्रवाई के तहत इन सभी कनेक्शनों को काटा जावेगा तथा बार बार चेक भी किया जावेगा, यदि बिना बकाया राशि का भुगतान किये कोई उपभोक्ता कटे हुए कनेक्शन को स्वेच्छा से जोड़कर बिजली का उपयोग करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत पंचनामा तैयार कर नियमानुसार आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई की जावेगी। साथ ही इन सभी बकायादारों की सूची भी कंपनी कार्यालय, समाचार पत्रों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाशित की जावेगी। सार्वजनिक उद्घोषणा डोंडी आदि के माध्यम से भी बकायादारों के नाम प्रसारित किये जावेंगे। बिजली कंपनी ने इन बकायादारों की चल अचल संपत्ति की कुर्की हेतु भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत 20 अक्टूबर 2020 को ग्राम मुहाल में एवं ग्राम बंदी मुहाड़िया में एक-एक कुर्की की कार्रवाई कर उपभोक्ता की मोटर सायकल की ज़ब्ती की गयी। उल्लेखनीय है कि कार्रवाई के बाद एक उपभोक्ता ग्राम बंदी मुहाड़िया ने पूरी बकाया राशि भी जमा कर दी है। इस परिप्रेक्ष्य में संभाग के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अपने कनेक्शन पर बकाया राशि का अविलंब भुगतान कर, विद्युत विच्छेदन एवं कुर्की तथा बकायादारों के नाम प्रसारण आदि की अप्रिय कार्रवाई से बचें और बेहतर विद्युत सेवा का अवसर प्रदान करें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *