ग्रामीण बैंक मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। किसान से मांगी रिश्वत।
रायसेन से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।
आवेदक छोटे राम लोधी पिता शुम्मालाल लोधी ग्राम केतौघान जिला रायसेन हाल आनंद नगर भोपाल द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर SP को शिकायत प्रस्तूत की गई।
आवेदक ने बताया कि गाँव में उसकी और भाई खेमचंद की 4-4 एकड़ कुल 8 एकड़ कृषि भूमि है। जिसके लिए KCC ऋण हेतू म. प्र. ग्रामीण बैंक शाखा सिलारि खुर्द रायसेन में आवेदन किया था जिसमें आवेदक की KCC लिमिट 1,82,000 रुपए और उसके भाई की 1,76,000 रुपए, इस प्रकार कुल 3,58,000 रुपए के ऋण को स्वीकृत करने के एवज में 5 प्रतिशत अर्थात लगभग 18,000 रुपए रिश्वत की मांग शाखा प्रबंधक अंकित मिश्रा द्वारा की जा रही है। शिकायत के सत्यापन पर आवेदक द्वारा बताए तथ्यों की पुष्टि होने पर आज SP के निर्देशन में लोकायुक्त टीम द्वारा म. प्र. ग्रामीण बैंक शाखा सिलारि खुर्द रायसेन में कार्यवाही की गई। शाखा प्रबंधक अंकित मिश्रा ने रिश्वत की राशि18000 रुपए अपने ड्राइवर हेमँत पिता मानसिंह धाकड़ को आवेदक छोटेराम से दिलवाए। जिसे लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
प्रकरण में आरोपी शाखा प्रबंधक अंकित मिश्रा पिता सुभाष मिश्रा उम्र 27 वर्ष हाल निवासी उदयपुरा स्थाई निवासी लश्कर ग्वालियर तथा उसके ड्राइवर हेमंत धाकड़ निवासी ग्राम कोश बरेली उदयपुरा रायसेन के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।