1 नवंबर को प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी कल तक पूर्ण हो जाएगी।
छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।
24 सीटों पर एनडीए की जीत: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल।
छपरा। पार्टी विरोधी कार्य करने वाले को निलंबित किया गया। ऐतिहासिक होगी प्रधानमंत्री की रैली: रामदयाल शर्मा छपरा।
1 नवंबर को छपरा पुलिस लाइन एयरपोर्ट पर होने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी की समीक्षा महाराजगंज के सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल शर्मा ने की। समीक्षा के बाद प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि इस बार की रैली में 25000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री की रैली के कार्य में लगे सारे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की प्रतिदिन कोरोना जांच भी किया जा रहा है। कोरोना को देखते हुए रैली में सोशल डिस्टेंसिंग इससे संबंधित सारे नियमों का पालन किया जाएगा। रैली स्थल पर आने के लिए तीन तरफ से रास्तों का प्रबंध किया गया है। एक भिखारी चौक ब्लॉक के बगल से, दूसरा तेलपा टेंपो स्टैंड के बगल से किया गया है। कल तक सारी तैयारियां पूर्ण हो जाएंगी। इसका एक बार विधिवत ट्रायल भी किया जाएगा। इसके साथ ही श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सारण की 24 सीटों पर NDA प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चत है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री की रैली अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक होगी। जिले के सारे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस तैयारी में जी जान से दिन रात लगे हुए हैं।
इस पत्रकार वार्ता में श्री रामदयाल शर्मा ने कहा कि कुछ मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों की पार्टी विरोधी कार्य करने की शिकायत प्राप्त हुई इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री श्री विजय कुमार पांडे, श्री अनिल कुशवाहा मंडल अध्यक्ष लहलादपुर, श्री शिवपूजन महतो मंडल अध्यक्ष एकमा नगर, श्री मोहर विंद मांझी पश्चिमी, श्री जमादार राय मसरख दक्षिणी, श्री दिनेश शर्मा दरियापुर पश्चिमी, श्री रामानंद सिंह दरियापुर पूर्वी पार्टी ने इनको 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है एवं इनकी सूची जारी कर दी गई है। इस पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र के कल्याण पश्चिमी के विधायक श्री नरेंद्र पवार, जिला उपाध्यक्ष श्री बृजमोहन सिंह, श्री लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री श्री शांतनु सिंह, प्रवक्ता श्री विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्री श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री श्री सुपन राय, श्री सत्यानंद सिंह, श्री बलवंत सिंह, श्री रामाशंकर शांडिल्य, जिला प्रभारी श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री जयनाथ ठाकुर, श्री नितिन राज वर्मा, निशांत राज, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री कुमार भार्गव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री बबलू मिश्रा आदि उपस्थित हुए।
विवेक कुमार सिंह प्रवक्ता, श्याम बिहारी अग्रवाल मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण बिहार द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।