बरतीकला हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल ग्राउंड में मिनी स्टेडियम के लिए किया गया भूमि पूजन

बरतीकला हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल ग्राउंड में मिनी स्टेडियम के लिए किया गया भूमि पूजन

बलरामपुर से वीरेंद्र पटेल की खास रिपोर्टर

जिला बलरामपुर के जिला में पढ़ाई में प्रथम स्थान ररवने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरतीकला में मिनी स्टेडियम पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ शासन से मांग किया गया था। जिस पर पूर्व सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी।

Land pujan done for mini stadium in play ground of bartikala higher secondary school

स्वीकृति मिलने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बरतीकला हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य युधन जसवाल बरतीकला कांग्रेस ब्लाक पूर्वी क्षेत्र उपाध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, श्री निलेश पटेल, श्री मुकेश पटेल लोक निर्माण विभाग इंजीनियर श्री हुबलाल अहिदं, श्री प्रभाकर पटेल सहित गणमान्य नागरिकों के समक्ष मिनी स्टेडियम बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया।

Land pujan done for mini stadium in play ground of bartikala higher secondary school

बरतीकला स्कूल ग्राउंड में हर वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। स्कूल के छात्र छात्राओं में मिनी स्टेडियम निर्माण से है खुशी की लहर। खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर दिखाई दी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *