लाकडाउन का उल्लंघन, 2 दिन में 66 लोगों पर हुआ मामला दर्ज।

भिवंडी ठाणे

भिवंडी में लाकडाउन उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई शुरू।

2 दिन के अंतर्गत 66 लोगों पर हुआ मामला दर्ज।

पुलिसिया डर से शहर हुआ सुनसान।

भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के आदेश पर भिवंडी शहर स्थित 6 पुलिस स्टेशनों अंतर्गत पुलिसकर्मियों द्वारा 188 अधिनियम के तहत कड़क कार्यवाही किया जाना शुरु है।

घरों से बाहर निकल रहे लोगों पर लाठी, उठक बैठक एवं वाहन जप्ती तेजी से शुरू की गई है। भिवंडी पुलिस ने लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर दो दिन के अंतर्गत 66 मामला दर्ज किया है।

पुलिस की कड़ाई से भिवंडी शहर अब करीब सूना सूना दिखाई पड़ने लगा है।

गौरतलब हो कि, भिवंडी में लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाना अब लोगों को भारी पड़ने लगा है। पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के आदेश पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस कड़क कार्यवाही कर रही है। पुलिस घरों से बाहर निकल रहे लोगों की पीठ पर लाठी, उठक बैठक एवं वाहन जप्त कर रही है जो दंड अदायगी के बाद 14 अप्रैल के बाद छोड़ा जाएगा। पुलिस कोरोना वायरस बचाव हेतु शहरवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ सफाई सहित घरों से बाहर न निकले जाने की बार-बार अपील कर रही है। पुलिस द्वारा भोईवाडा पुलिस स्टेशन की हद्द में 26, भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत 18, निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत 4, शांतिनगर पुलिस स्टेशन की हद में 2, कोन गांव पुलिस स्टेशन की हद में 9 और नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 7 मामलों सहित कुल 66 मामले लाकडाउन उलंघन को लेकर दाखिल किए गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर