शिक्षा की निःस्वार्थ सेवा मानवता का दे रहे हैं परिचय।
लोरमी मुंगेली से पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।
खबर है मुंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र में ग्राम पंचायत धौराभाट की जहाँ पर मिली जानकारी के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ली जा रही हैं कक्षा।
आपको बता दें कि कक्षा 5 वी के विकास साहू और कक्षा 6 वी के चन्चल साहू का कहना है कि हमारे तीन टिचर हैं। इनके नाम सुश्री प्रतिमा धुव, सुश्री लक्ष्मी साहू और सुश्री राधिका साहू हैं। इनके द्वारा बच्चों को इंग्लीश, हिन्दी, विज्ञान, गणित के साथ साथ चुटकुले और सामान्य ज्ञान भी पढ़ाती हैं। बच्चों ने बताया कि इनसे ये तीनों टीचर पैसा भी नहीं लेती हैं। जिससे बच्चों को पढ़ने में अच्छा लगता है।
टीचर सुश्री प्रतिमा धुव का कहना है कि कक्षा पहली से कक्षा 8 तक के लगभग 30-35 बच्चे पढ़ने आते हैं। इनके द्वारा दुर्गा मंच और नीम के पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। जिसमें पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत बच्चों को अच्छी शिक्षा तथा अनुशासन के पालन करने के लिए लगातार निःस्वार्थ सेवा देने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ है और मैं इन बच्चों के भविष्य को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए निःस्वार्थ शिक्षा दे रही हूँ।
बच्चों को अनुशासन के साथ साथ आगे चल कर स्वावलंबी बनने तथा आत्म निर्भर बनें, मानवता का परिचय दें। लोग अपने बच्चों को पढाई के साथ अच्छी शिक्षा की गुणवत्ता बच्चों को प्राप्त हो जिसके लिए हमारे तीनों टीचर के द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है।