कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान एवं नि:शुल्क मास्क वितरण।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। कोरोना के प्रति जागरूक कर लोगों में मास्क वितरण अपनी सुरक्षा एवं परिवार की सुरक्षा हेतु अभियान चलाया गया। वाराणसी के सुंदरपुर स्थित पानी टंकी, राम जानकी मंदिर के पास एके स्टडी प्वाइंट के तत्वधान में लाभार्थियों को मास्क वितरित कर महामारी के प्रति जागरूक किया गया।
संदेश देते हुए बताया गया आप सुरक्षित तो आपका परिवार और साथ ही हमारा समाज सुरक्षित। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। दो गज की दूरी का पालन करें। संस्था के डायरेक्टर आलोक कुमार मल्लिक ने बताया कि देश से कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है।
लोगों की अनदेखी से हमारे समाज में एक बार फिर संकट फैल सकता है। ऐसे में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक किया एवं मास्क वितरण कर लोगों से अपील की। एके स्टडी पॉइंट लगातार समाज के प्रति समर्पण भाव से समाज के हर तबके की सेवा कर उन्हें हर सम्भव मदद पहुंचाती रही है। देश में लगे लॉकडाउन के दौरान संस्था के सहयोगी बने वाराणसी के तमाम भूखे असहायो को भोजन कराकर सेवा की थी।
मास्क वितरण करने और जागरूकता अभियान में आदित्य कुमार मल्लिक, विजय मिश्रा, संजय यादव, श्री संतोष कुमार, डॉ.सुनील कुमार यादव दर्शिका फिजियोथेरेपी, राजेश कुमार पाठक, प्रमोद कुमार वर्मा, श्रीमती संगीता पाठक आदि सम्मिलित रहे।