12 दिसंबर से शुरू होगी श्री राम पथ यात्रा विशेष ट्रेन।

12 दिसंबर से शुरू होगी श्री राम पथ यात्रा विशेष ट्रेन।

भोपाल से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

श्री राम पथ यात्रा ट्रेन के जरिए पर्यटकों को अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट के तीर्थस्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। यह यात्रा 5 रात और 6 दिनों की होगी। स्लीपर कोच वाले इस ट्रेन से सफर करने के लिए प्रति यात्री 5,670 रुपए किराया लिया जाएगा। स्टेशन से पर्यटन स्थलों तक नॉन एसी बसें रहेंगी। इस यात्रा की बुकिग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है। इस पैकेज में शाकाहारी भोजन के साथ ठहरने की व्यवस्था नॉन एसी धर्मशालाओं में की जाएगी।

Will start from 12th of Dec. shri ram path travel special train.

इस ट्रेन में देहरादून के अलावा यात्री हरिद्वार, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, टुंडला और इटावा स्टेशन से ट्रेन में बैठ सकेंगे। इस यात्रा में श्रद्धालु अयोध्या में रामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी के साथ ही सरयू तट पर शाम की आरती देख सकेंगे। नंदीग्राम में भारत मंदिर, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम देख सकेंगे। श्रृंग्वेरपुर धाम के दर्शन के साथ ही यात्री चित्रकूट में मंदाकनी नदी, रामघाट, सती अनसुइया मंदिर, गुप्त गोदावरी व हनुमान धारा के दर्शन करने को मिलेंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *