बीएसएनएल: अब 3G की जगह लेगा 4G Volte सर्विस।

बीएसएनएल: अब 3G की जगह लेगा 4G Volte सर्विस।

भोपाल से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

रिलायंस जियो और बीएसएनएल जैसे प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स से मिल रही कड़ी टक्कर के दौरान बीएसएनएल के लिए मार्केट में टिका रहना किसी चुनौती जैसा हो गया है। सामने आया है कि कस्टमर्स का भरोसा जीतने के लिए बीएसएनएल अब अपना 4G नेटवर्क देशभर में बढ़ाने जा रहा है। TelecomTalk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल अपनी VoLTE सर्विस को सभी सर्कल्स में लाने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही सभी सर्कल में 3G की जगह 4G सर्विसेज यूजर्स को मिलने लगेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएनएल पहले ही पूर्वी भारत के कुछ सर्कल्स में इसके 3G स्पेक्ट्रम को रिप्लेस कर चुका है।

BSNL: Now 4G Volte Service will replace 3g.

डेटा से कर सकेंगे वॉइस-विडियो कॉल।

सभी बीएसएनएल यूजर्स फिलहाल 3G नेटवर्क पर हैं, ऐसे में 4G सर्विसेज का फायदा उठाने के लिए उन्हें नए 4G सिम पर अपग्रेड करना होगा। ऐसे यूजर्स को आसानी से 3G से 4G पर शिफ्ट करने के लिए बीएसएनएल फ्री 4G सिम कार्ड्स ऑफर कर सकता है। इसके बाद यूजर्स डेटा की मदद से वॉइस और विडियो कॉल्स कर सकेंगे।

BSNL: Now 4G Volte Service will replace 3g.

30 डिवाइसेज पर कर रहा है टेस्ट।

4G कनेक्टिविटी के अलावा बीएसएनएल VoLTE सर्विसेज लाने पर भी काम कर रहा है। बीएसएनएल देशभर में VoLTE रोलआउट की टेस्टिंग पहले ही कर रहा है। बीएसएनएल की इस सर्विस को शाओमी, वीवो, नोकिया, सोनी और बाकी कंपनियों के 30 डिवाइसेज पर टेस्ट किया जा रहा है। जल्द ही बाकी हैंडसेट्स को भी इसका सपॉर्ट मिल सकता है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *