रायसेन। स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने आयोग के निर्देशों का कड़ाई से करें पालन- कलेक्टर

रायसेन। स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने आयोग के निर्देशों का कड़ाई से करें पालन- कलेक्टर

रायसेन से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रायसेन, 01 नवम्बर 2020 सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी 365 मतदान केन्द्रों पर 03 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने मतदान सामग्री वितरण स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन का भ्रमण कर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के लिए पीपीई किट, सेनेटाईजर, ग्लब्स, थर्मल स्कैनर सहित मतदान संबंधी अन्य सामग्री वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने उपस्थित सभी सेक्टर अधिकारियों एवं मतदान व्यवस्था से संबंधित सभी शासकीय सेवकों से कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाईन के अनुसार कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान, सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा तथा रिटर्निंग अधिकारी श्री एलके खरे भी उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर डॉ एके जुनेजा तथा श्री अरूण गोयल ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया तथा कोविड-19 के संबंध में जानकारी दी।मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में 02 नवम्बर को मतदान दलों को ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी तथा सीयू का वितरण किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना स्थल पर 365 टेबिलें लगाई गई हैं। मतदान दलों को उनकी टेबल पर ही मतदान सामग्री वितरित कराई जाएगी। इसके अलावा 01 नवम्बर को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए थर्मल स्कैनर, मेडीसिन, ग्लब्ज, एन95 मास्क, सैनेटाईजर सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई।

Strictly adhere to the directives of the free, peaceful and clean election:DM

कोविड-19 से बचाव के लिए व्यवस्थाएं:

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी तैयारियां की गई है। मतदान केन्द्रों पर तापमान जॉचने के लिए 497 थर्मल स्कैनर, मतदानकर्मियों के लिए 2455 फेस शील्ड, 365 डस्टबिन, 1010 लीटर सैनेटाईजर, 2192 पीपीई किट, मतदाताओं के 178000 थ्री लेयर मास्क, 178000 ग्लब्स, कर्मचारियों के लिए 33 हजार एन 95 मास्क तथा 20300 रबड़ ग्लब्स की व्यवस्था की गई है।

Strictly adhere to the directives of the free, peaceful and clean election:DM

365 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान:

सांची विधानसभा क्षेत्र के कुल 365 मतदान केन्द्रों पर 03 नवम्बर को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। जिनमें 326 मूल मतदान केन्द्र तथा 39 सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं। सांची विधानसभा क्षेत्र में 88 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं।

दो लाख 41 हजार 861 मतदाता डालेंगे वोट:

सांची विधनसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 41 हजार 861 मतदाता हैं जिनमें एक लाख 28 हजार 836 पुरूष मतदाता, एक लाख 13 हजार 15 महिला मतदाता और 10 अन्य मतदाता शामिल हैं। सांची विधानसभा क्षेत्र में कुल 1656 दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के 3131 मतदाता हैं। सर्विस वोटर्स की संख्या 181 है।

Strictly adhere to the directives of the free, peaceful and clean election:DM

दो हजार से अधिक शासकीय सेवकों की ड्यूटी:

सांची विधानसभा क्षेत्र के सभी 365 मतदान केन्द्रों पर 03 नवम्बर को मतदान सम्पन्न कराने के लिए दो हजार मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक मतदान केन्द्र में एक-एक पी-1, पी-2, पी-3, पी-0, एक सुरक्षा कर्मी, एक आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा एक बूथ लेवल ऑफीसर इस प्रकार कुल सात कर्मचारी मतदान सम्पन्न कराएंगे। इनके अतिरिक्त 51 सेक्टर ऑफीसर तथा 80 माइक्रो ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। सांची विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए दो हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *