40 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण जमीदोंज।

40 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण जमीदोंज।

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

उज्जैन। शहर में अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने को लेकर प्रशासन सक्रिय है। हरि फाटक रोड स्थित कई मैरिज गार्डन और होटलों पर नियम विरुद्ध निर्माण किए गए हैं। इसको लेकर प्रशासन ने कई मौकों पर सख्ती की है। इस बार मामला इसी मार्ग पर स्थित मन्नत गार्डन का है। रविवार को प्रशासन और पुलिस का संयुक्त दल मौके पर पहुंचा और यहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया।

Encroachments on government land worth rs. 40 crores release

बताया जा रहा है कि करीब 80 बीघा सरकारी जमीन पर यादव परिवार ने कब्जा कर यहां मैरिज गार्डन बना लिया था। मौके पर ADM श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, SDM श्री आर एम त्रिपाठी सहित नगर निगम का अमला भी मौजूद है।

Encroachments on government land worth rs. 40 crores release

इनका कहना: 80 बीघा सरकारी जमीन पर यादव परिवार ने अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया था। इसका वर्तमान मूल्य 40 करोड़ रुपए है। तहसीलदार ने मप्र भू-राजस्व संहिता के तहत कार्रवाई की है। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी: श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ADM उज्जैन

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *