40 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण जमीदोंज।
नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
उज्जैन। शहर में अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने को लेकर प्रशासन सक्रिय है। हरि फाटक रोड स्थित कई मैरिज गार्डन और होटलों पर नियम विरुद्ध निर्माण किए गए हैं। इसको लेकर प्रशासन ने कई मौकों पर सख्ती की है। इस बार मामला इसी मार्ग पर स्थित मन्नत गार्डन का है। रविवार को प्रशासन और पुलिस का संयुक्त दल मौके पर पहुंचा और यहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया।
बताया जा रहा है कि करीब 80 बीघा सरकारी जमीन पर यादव परिवार ने कब्जा कर यहां मैरिज गार्डन बना लिया था। मौके पर ADM श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, SDM श्री आर एम त्रिपाठी सहित नगर निगम का अमला भी मौजूद है।
इनका कहना: 80 बीघा सरकारी जमीन पर यादव परिवार ने अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया था। इसका वर्तमान मूल्य 40 करोड़ रुपए है। तहसीलदार ने मप्र भू-राजस्व संहिता के तहत कार्रवाई की है। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी: श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ADM उज्जैन