उदयपुरा यूरिया DAP की किल्लत से क्षेत्र का किसान अभी भी जूझ रहा है।

उदयपुरा यूरिया DAP की किल्लत से क्षेत्र का किसान अभी भी जूझ रहा है।

उसे पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

उदयपुरा पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

उदयपुरा। गोदामों पर यूरिया आने की जानकारी मिलते ही यूरिया खाद लेने के लिए सोमवार सुबह गोदाम खुलने से पहले ही किसानों की भारी भीड़ लग गई। इसके अलावा खाद की निजी दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। सोमवार को सहकारी समिति के गोदामों पर यूरिया आने के बाद विभिन्न गांवों से सुबह पांच बजे से ही किसान आने शुरू हो गए। देखते ही देखते किसानों की गोदाम पर भारी भीड़ लग गई। फुहार पड़ने के बावजूद किसान खाद लेने के लिए डटे रहे। किसानों को यूरिया DAP लेने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना भूल गए। गोदाम व निजी खाद की दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद न आने के कारण उन्हें जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पा रहा है।

The farmer of the area still struggling with the shortage of udaypura urea dap.

किसानों का यह भी कहना कि यह समय बोनी करने का है। आवश्यकतानुसार खाद न मिलने पर फसलों की पैदावार पर भी असर पड़ेगा। किसानों ने जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। किसानों ने बताया की तीन दिनों से सरकारी छुट्टी होने के कारण आज सोमवार को दुकानों पर काफ़ी भीड़ लग रही है सोसल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां। किसान घंटो लाइन में खड़े होकर यूरिया खाद ले रहे हैं पर सोसल डिस्टेंसिंग की सरे आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ना तो दुकानदार के द्वारा किसानों को मास्क और सोसल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा जा रहा है और ना ही किसान शासन के इस नियम का पालन करते नजर आये। इस प्रकार की लापरवाही होना कोरोना जैसी महामारी को निमंत्रण देना है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *