सारण विधान विधानसभा की दसों विधानसभा क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक हुआ 51.03% मतदान ; शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान।

बिहार विधानसभा चुनाव स्पेशल।

बिहार छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।

सारण विधान विधानसभा की दसों विधानसभा क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक हुआ 51.03% मतदान ; शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान।

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सारण विधानसभा की दसों विधानसभा क्षेत्र में सायं 5:00 बजे तक कुल 51.03% मतदान हुआ। हालांकि इस दौरान किसी भी विधानसभा क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि एक मामला गड़खा विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में ईवीएम के खराब होने के कारण 2 घंटे तक चुनाव बाधित रहा। जिस कारण लोगों ने हंगामा किया था। वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में वोट देने जा रहे स्थानीय निवासी लक्ष्मण राम को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया, जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

Bihar assembly election special evening five PM total 54% voting.

जाने सायं 5:00 बजे तक किस विधानसभा क्षेत्र में कितना प्रतिशत हुआ मतदान।

113 गड़खा विधान सभा 51%

114 मांझी विधानसभा 51%

115 बनियापुर विधानसभा 50.84%

116 तरैया विधानसभा 26.6%

117 मढ़ौरा विधानसभा 50.02%

118 छपरा विधानसभा 51%

119 गड़खा (एससी) विधानसभा 51%

120 अमनौर विधान सभा 52%

121 परसा विधानसभा 51%

122 सोनपुर विधानसभा 53%

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *