मांझी में चाक चौबंद व्यवस्था में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ सम्पन्न

मांझी में चाक चौबंद व्यवस्था में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ सम्पन्न

छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।

माँझी सारण। प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच माझी में लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। वहीं माझी विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे16 प्रत्याशियों का भविष्य EVM में बंद हो गया। मतदान कार्य सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 6:00 बजे तक समाप्त हो गया। मतदान के प्रारंभ में मियां पट्टी, चक्कीया, फतेपुर, चौबाह आदि केंद्रों पर EVM मशीन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आई जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया। जिस कारण कुछ देर के लिए मतदान नहीं हो सका। हरेक बूथ पर सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल डटे रहे। मतदान को लेकर मतदाता काफी चौकस दिखे।

A peaceful election held in chambal system in manjhi.

लोग एक-एक वोट का उपयोग करने का प्रयास करते रहे वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों का भी अपने-अपने चाहने वाले प्रत्याशी के समर्थन में उनके परिजनों द्वारा बूथ तक पहुंचाया गया। माझी में लगभग 52% मतदान हुआ वहीं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा थर्मल स्कैनिंग सेन्ट्राइज आदि भी किया गया। पूरे दिन पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी घूमती रही। माझी थाना अध्यक्ष नीरज मिश्रा सुरक्षा की कमान संभाले रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *