नेपानगर में विधानसभा उपचुनाव में ढाई सौ मतदाताओं ने किया बहिष्कार।
नेपानगर से विनोद सोनराज की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश चुनाव आयोग के निर्देशा अनुसार नेपानगर विधानसभा 179 उपचुनाव आज लोकतंत्र का महापर्व जिला प्रशासन बुरहानपुर के नेपानगर में बड़े शानदार तरीके से निपटाया
नेपानगर उपचुनाव में कलेक्टर श्री प्रवीणसिह, पुलिस अधीक्षक लोधा जी अन्य सभी अधिकारी ओर जिले के सभी प्रशासनिक अमले ने बहुत शानदार तरीके से ओर कोविड़ 19 की चुनोती को ध्यान में रखते हुए अच्छे से अच्छा करने के लिये तत्पर रहे। जिला प्रशासनिक अमला, पोलिग बूथवार पुलिस प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता BLO, आशाकार्यकर्ता, स्वास्थ विभाग, कोट्वार सभी ने बहुत अच्छा कार्य किया। सेनेटाईजर, हेंड गल्बज, मास्क, थर्मल स्केनिग, विकलाग मतदाताओं के लिये ट्राईसिकल, बुजुर्ग मतदाताओं के लिये सभी इंतजाम बहुत शानदार रहे। नेपानगर वार्ड 14 के लगभग 250 मतदातावो रेहवासियो ने मतदान का बहिष्कार किया। पट्टे और आवास की योजना का लाभ नहीं मिलने के चलते नहीं किया मतदान।
नेपानगर भाजपा, कांग्रेस के उम्मीवारों ने अपने अपने क्षेत्र में किया मतदान। नेपानगर का कुल मतदान शाम 6 बजे तक 75.86 प्रतिशत रहा। पुरुष मतदाता 123771 महिला मतदाता 117857 एव अन्य 05 इसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 77.16 महिला मतदान का प्रतिशत .74.48 रहा अन्य मतदान का प्रतिशत-20 रहा विधानसभा नेपानगर 179 का कुल मतदान का फायनल प्रतिशत 75.86 रहा। ये आंकड़े जनसपर्क विभाग ने जारी किये हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट विनोद सोनराज नेपानगर बुरहानपुर