लोगों की पहल के बाद होगा राम मंदिर से जुलूस मार्ग का चौड़ीकरण।

लोगों की पहल के बाद होगा राम मंदिर से जुलूस मार्ग का चौड़ीकरण।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। नगर से छायन रोड का कार्य विगत कई दिनों चल रहा है। आज राम मंदिर से जुलूस मार्ग का काम शुरू किया गया था लेकिन ठेकेदार के द्वारा संपूर्ण रोड का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा था। कुछ रोड छोड़कर रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसको लेकर आज जावर नगर के लोगों ने रोड निर्माण को लेकर अपना विरोध तहसीलदार को दर्ज कराया। ठेकेदार के द्वारा काम को रुकवा दिया गया। दूरभाष पर उच्च अधिकारियों से बात करके रोड के चौड़ीकरण की मांग को स्वीकार कर लिया गया।

The procession from rama temple will be broadcasted after people started.

उसके बाद श्री राम मंदिर मुख्य बाजार से जुलूस मार्ग तक का संपूर्ण रोड का चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री और हिंदू उत्सव समिति संरक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने दी। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, राजू भावसार, दयाराम परिहार, शिवम सोनी, हिंदु उत्सव समिति अध्यक्ष लखन ठाकुर, राजपाल सिंह ठाकुर, गुलाब सिंह ठाकुर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, तेज सिंह गुड्डू, मनोज वेध, शैलेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।

The procession from rama temple will be broadcasted after people started.

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *