पति परमेश्वर की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत।
पीपली गंधवानी से पंकज परिहार की रिपोर्ट।
गंधवानी। अपने पति को परमेश्वर का दर्जा देने वाली महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की है। यह व्रत सुहागन औरतों के द्वारा अपने पति के लंबी आयु के लिए रखा जाता है।
4 नवंबर दिन बुधवार को सुहागन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की है। एक मान्यता के अनुसार इस दिन सुहागन औरतें चौथा मां की पूजा करती हैं। पूजा के समय करवा चौथ की प्रसिद्ध कथा पंडित नंदन शर्मा के द्वारा सुनाई जाती हैं। इसके बाद चंद्रमा को जल अर्पित करके पति के हाथों पारण कर व्रत को पूरा किया जाता है।
दिनभर व्रत रखने के बाद सुहागन महिलाओं ने शाम होने के बाद चांद देखा और जल अर्पित करते हुए अपने पति के हाथों जल ग्रहण करके व्रत को पूरा किया।
गंधवानी से पंकज परिहार की खास रिपोर्ट