छिंदवाड़ा के पत्रकारों ने सौंपा महाराष्ट्र के राज्यपाल के नाम ज्ञापन।

छिंदवाड़ा के पत्रकारों ने सौंपा महाराष्ट्र के राज्यपाल के नाम ज्ञापन।

छिंदवाड़ा से राजेन्द्र गोनेकर की रिपोर्ट।

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग। रिपब्लिक भारत के संपादक अर्णव गोस्वामी को तत्काल रिहा करने की की मांग।

पत्रकार एकता जिंदाबाद के लगे छिंदवाड़ा में नारे। विगत दिवस रिपब्लिक भारत के editor-in-chief अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए छिंदवाड़ा जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने आज सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट प्रांगण पहुंचकर कलेक्टर के माध्यम से महाराष्ट्र के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और अर्णव गोस्वामी की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

Names of the governor of maharashtra assigned by chhindwara journalists.

जिस अमानवीय तरीके से R भारत के संपादक की अपराधी या आतंकवादी की भांति गिरफ्तारी मुंबई पोलिस टीम ने की उसकी पूरे देश में निंदा हो रही है। ज्ञापन आंदोलन चल रहे हैं। इसी तारतम्य में आज छिंदवाड़ा के भी पत्रकारों ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल से प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए अर्णव गोस्वामी को तत्काल रिहा करने की मांग की।

Names of the governor of maharashtra assigned by chhindwara journalists.

ज्ञापन सौंपते समय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ कनिष्ठ पत्रकारों में सर्वप्रथम संजय भारद्वाज, दीपक कोल्हे, कृष्ण कुमार भट्ट, मनोज पटेल, अमन डेहरिया, उषा राउत, संतोष कुमार बाथरी, राजेंद्र गौनेकर, शेदू खान, दिनेश बर्मन, कन्हैया विश्वकर्मा, दीनू डोंगरे, करण विश्वकर्मा, राजेंद्र झोड़, शंकर मोहोड़ राजेश तांत्रिक, अखिलेश राजपूत, राजकुमार सोनी, निक्की उर्फ धीरज सोनी, बिंदेश् करपे, प्रकाश जयसवाल, मुकेश सोनी, आशीष मालवीय आदि उपस्थित रहे।

Names of the governor of maharashtra assigned by chhindwara journalists.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *