प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ।

प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ।

बैतूल से अफ़सर खान की रिपोर्ट।

बैतूल। जिले में रोजगार के पर्याप्त अवसर मुहैया कराए जाएं- पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल।

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर DM श्री राकेश सिंह एवं CEO जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी के साथ बैठक कर जिले में ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान SP सुश्री सिमाला प्रसाद भी मौजूद थीं।

Benefits of schemes reaching every eligible person.

बैठक में मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में जरूरतमंदों को रोजगार के पर्याप्त अवसर मुहैया कराए जाएं। मनरेगा अंतर्गत भी अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ कर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे, इस बात के लिए भी अधिकारी सतत् प्रयासरत रहें। श्री पटेल ने इस दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही कहा कि पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को इन योजना का भरपूर लाभ दिया जाए। इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में किए गए प्रयासों की भी जानकारी ली। इसके अलावा मनरेगा में संचालित कार्यों की भी समीक्षा की। DM श्री राकेश सिंह ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से श्री पटेल को अवगत कराया। इस दौरान CEO जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने जिले में गौशालाओं के निर्माण की प्रगति सहित अन्य विभागीय योजनाओं से श्री पटेल को अवगत कराया।

ब्यूरो प्रमुख मोहम्मद अफसर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *