चाइनीज पटाखों के परिवहन भंडारण और विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित हैं DM

चाइनीज पटाखों के परिवहन भंडारण और विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित हैं DM

शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।


हरदा 07 नवम्बर 2020/DM श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागृह में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में SP श्री मनीष कुमार अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, CEO जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा, ADM जे.पी. सैयाम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Transportation storage and sale of chines firecrackers totally restricted dm

DM श्री गुप्ता द्वारा बैठक में कहा गया कि 15 अक्टूबर से जारी प्रतिबंधात्मक आदेश 30 नवंबर तक यथावत जारी रहेंगे। सभी को वहीं गाइडलाइन फॉलो करनी है, जो गाइडलाइन दशहरे पर सरकार के द्वारा जारी की गई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिवाली के मौके पर फुटपाथ पर लगने वाली सभी दुकाने नि:शुल्क रूप से स्टेडियम और मिडिल स्कूल परिसर में लगेंगी। DM श्री गुप्ता द्वारा MPEB के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि त्यौहारों के दौरान बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी विदेशी अथवा चाईनिस पटाखा नहीं बिकेगा। विदेशी पटाखों के परिवहन भंडारण व विक्रय पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस पर 3 साल की सजा और अर्थदंड आरोपित किया जाएगा। व्यापारी यदि ज्ञात हो तो इसका स्त्रोत बताए, जिससे उसे ट्रैक किया जा सके। मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए। व्यापारी द्वारा ग्राहक के मास्क लगाने पर ही उसे सामग्री विक्रय की जाए। व्यापारी और ग्राहक दोनों को मास्क लगाना अनिवार्य है। CMO को निर्देशित किया गया कि त्योहारों के दौरान शहर में सफाई रखी जाए। बैठक में निर्देशित किया गया कि रात्रि 10:00 बजे के बाद कोई भी पटाखा न चलाया जाए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *