डेढ़ लाख पावरलूम मजदूरों के सामने भुखमरी का बड़ा संकट |

भिवंडी ठाणे


कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में हुए लाक डाउन से भिवंडी के करीब डेढ़ लाख पावरलूम मजदूरों के सामने भुखमरी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

जिसे ध्यान में रखते हुए भिवंडी शहर के रिलीफ एजुकेशन ट्रस्ट की तरफ से दरगाह रोड क्षेत्र में रहने वाले हजारों पावरलूम मजदूरों को हर दिन खाने की सुविधा दी जा रही है।

इसी को देखते हुए भिवंडी पच्छिम के आमदार महेश चौगुले।

ने रिलीफ शोशल एजुकेशन ट्रस्ट के लोगों से मिलकर वहां का जायजा लिए।

और आमदार ने कहा की ए ट्रस्ट के लोग बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं।

बता दें की ट्रस्ट के लोगों ने गरीबों को भोजन देते वक्त सेनेटाइजर की मसीन लगा कर रखे हैं ताकि किसी तरह से किसी को कोई तकलीफ़ ना हो।

आइए देखते हैं क्या कुछ कहा आमदार महेश चौगुले ने।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खांन

पसंद आई खबर, तो करें शेयर