नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर 2020 को।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर 2020 को।

बीमा कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्ताओ तथा जिले के बैंक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न।

हरदा 07 नवम्बर 2020/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री एस.के. जोशी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस.शाक्य की उपस्थिति में बीमा कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्ताओ तथा जिले के समस्त राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं प्रायवेट बैकों के अधिकारियों के बीच में आज 07 नवम्‍बर 2020 को कोविड-19 महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ADR सेंटर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

Meeting officers, clients insurance company, bank officials district conducted.

बैठक में श्री शाक्य द्वारा बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं बीमा कंपनीयों के अधिवक्ताओ से विचार-विमर्श किया गया, जिससे की मोटर दुर्घटना दावा के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह एवं समझौते के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण हो सके तथा बैंक के अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सम्बध में बैंक के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में अधिक से अधिक निराकरण तथा लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Meeting officers, clients insurance company, bank officials district conducted.

पक्षकारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने अधिवक्ता अथवा न्यायालय से संपर्क कर उपरोक्त विषय से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें और अपने धन एवं समय की बचत करें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *