सरगुजा कमिश्नर बोलीं संभाग में सडक़ों की हालत अच्छी नहीं, हो रही दुर्घटनाएं, आवागमन में भी काफी दिक्कतें।

सरगुजा कमिश्नर बोलीं संभाग में सडक़ों की हालत अच्छी नहीं, हो रही दुर्घटनाएं, आवागमन में भी काफी दिक्कतें।

रायपुर से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

अंबिकापुर-सरगुजा Commissioner जिनेविवा किण्डो की अध्यक्षता में शनिवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में मालवाहक वाहनों के आवागमन के संबंध में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में IG रतनलाल डांगी सहित संभाग के जिलों के कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कमिश्नर किण्डो ने सरगुजा संभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway), लोक निर्माण, PMGSY एवं CMGSY की खराब सडक़ों पर त्वरित सुधार कार्य कराने के साथ ही सडक़ों पर अवैध ओवर लोडिंग एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

संभाग आयुक्त ने कहा कि सरगुजा संभाग (Surguja Division) में सडक़ों की हालत अच्छी नहीं है जिससे आवागमन में लोगो कों काफी दिक्कतें होती है। आए दिन सडक़ों पर जाम की स्थिति तथा सडक़ दुर्घटना (Road Accident) होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के लिए सडक़ों के रख-रखाव एवं मरम्मत समय पर होने चाहिए। उन्होने NH के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए National Highway के कार्यपालन अभियंता को संभाग में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अम्बिकापुर-पत्थलगांव एवं मनेन्द्रगढ़ रोड का सुधार कार्य शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए।

Said sarguja commissioner, accidents not in good shape of road, taking place.

बैठक में DM जशपुर महादेव कावरे, DM कोरिया एसएन राठोर, DM सूरजपुर रणबीर शर्मा, SP सरगुजा टीआर कोशिमा, SP सूरजपुर राजेश कुकरेजा, SP कोरिया सीएम सिंह, SP जशपुर बालाजी राव, डिप्टी कमिश्नर संतन देवी जांगड़े, महावीर राम सहित परिवहन एवं लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित थे।

अवैध लोडिंग-परिवहन पर करें सख्त कार्रवाई:

कमिश्नर ने परिवहन अधिकारियों (RTO) को निर्देशित किया कि परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम बनाकर कर मानक से अधिक लोडिंग कर परिवहन करने वाले गाडिय़ों पर कड़ी कार्यवाही कर प्रतिदिन की रिपोर्ट आईजी एवं कमिश्नर कार्यालय (Commissioner Office) को दें।

इसके साथ ही अवैध रेत, कोयला एवं गिट्टी खनन की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार अनुमति प्राप्त घाटों से ही रेत का परिवहन होना चाहिए। जहां भी अवैध उत्खनन एवं परिवहन हो रहा है उस पर कार्यवाही करें। आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर काम करना होगा ताकि ओवर लोडिंग और अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके।

धान का अवैध परिवहन रोकने बनाएं चेक पोस्ट:


कमिश्नर जिनेविवा किण्डो ने धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग के कई जिले अन्य राज्यों की सीमा से लगे हुए हैं जिससे अन्य राज्यों से धान का अवैध परिवहन होने की आशंका है। उन्होंने झारखंड, ओडिशा, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के सीमा पर निगरानी रखने के लिए चेकपोस्ट बनाने के निर्देश दिए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *