लोक सेवा केन्द्र से भी मिलेंगे आयुष्‍मान भारत लाभार्थी कार्ड।

लोक सेवा केन्द्र से भी मिलेंगे आयुष्‍मान भारत लाभार्थी कार्ड।

हरदा 09 नवम्बर 2020/ जिले में अब आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राहियों को लोकसेवा केंद्र से भी आयुष्‍मान भारत लाभार्थी कार्ड मिल सकेगा। जिला प्रबन्‍धक लोक सेवा केन्‍द्र हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार आयुष्‍मान भारत योजना के हितग्राही जिले में संचालित सभी 06 लोक सेवा केन्‍द्रों से आयुष्‍मान भारत लाभार्थी कार्ड प्राप्‍त कर सकते है। यह सुविधा जिले के सभी 06 लोक सेवा केन्‍द्रों पर 2 नवम्‍बर 2020 से प्रारम्‍भ कर दी गई है। लोक सेवा केन्‍द्र से आयुष्‍मान भारत लाभार्थी कार्ड प्राप्‍त करने के लिये शासन स्‍तर से 30 रूपये का शुल्‍क निर्धारित किया गया है। आयुष्‍मान भारत लाभार्थी कार्ड योजना के हितग्राही अपना आयुष्‍मान भारत कार्ड प्राप्‍त करने के लिये नजदीकी लोक सेवा केन्‍द्र में सम्‍पर्क कर सकते हैं।

Five lakh rupees treatment with ayush maan bharat beneficiary card

पात्रताधारी हितग्राही इस योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए अपने नजदीकी लोक सेवा केन्‍द्र पर पहचान पत्र/समग्र आईडी लेकर उपस्थित हो सकते है। लोक सेवा केन्‍द्र ऑपरेटर हितग्राही का नाम खोजकर पात्र होने की स्थिति में आयुष्‍मान भारत लाभार्थी कार्ड तैयार करेगा।

Five lakh rupees treatment with ayush maan bharat beneficiary card

आयुष्‍मान योजना में इन्‍हें मिलेगा लाभ:

आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कच्चा मकान, परिवार में किसी व्यस्क (16-59 साल) का नहीं होना, परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, व्‍यक्ति मजदूरी करता हो, मासिक आय दस हजार रूपये से कम हो, असहाय, भूमिहीन हो, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में व्‍यक्ति बेघर, भीख मांगने वाला या बंधुआ मजदूरी से मुक्‍त कराया गया हो, आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे।

Five lakh rupees treatment with ayush maan bharat beneficiary card

शहरी क्षेत्र में व्‍यक्ति कूड़ा उठाता हो, फेरी वाला हो, मजदूर हो, गार्ड की नौकरी करने वाले, मोची, सफाई कर्मी, टेलर, ड्राईवर, दुकान में काम करने वाले, रिक्‍शा चलाने वाले, कुली का काम करने वाले, पेंटर, कंडक्‍टर, मिस्‍त्री, धोबी आदि या जिनकी मासिक आय दस हजार से कम हो आदि लोग आयुष्‍मान योजना में शामिल हो सकेंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *