योजनाओं के अभिसरण से किसानों को हो रहा है मुनाफा।
छः ग स्टेट इंचार्ज ईश्वर जांगड़े की खास रिपोर्ट।
बिलासपुर जिले में किसानों की आय बढ़ाने के लिए योजनाओं का अभिसरण काफी मददगार साबित हो रहा है। कृषि विभाग की आत्मा योजना एवं पशुपालन विभाग की बेकयार्ड कुक्कट पालन योजना के अभिसरण से किसानों को अब मुनाफा होने लगा है। पशुपालन विभाग, मछली पालन एवं उद्यानिकी विभाग की प्रचलित योजनाओं के क्रियान्वयन में जो गैप होता है उसे आत्मा योजना के माध्यम से पूर्ण कराकर हितग्राहियों को प्रारंभ से अंत तक विभागों द्वारा मदद की जाती है।
बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम अकलतरी में आत्मा योजना एवं बेकयार्ड कुक्कट पालन योजना के अभिसरण से 22 किसानों को जुलाई माह के अंत में 25 दिन के चूजे एवं बत्तख वितरित किये गये साथ ही 01 किलोग्राम का राशन भी दिया गया। योजना के तहत् इन हितग्राहियों को उच्च प्रोटीन वाला आहार, जाली एवं पानी रखने वाला जार प्रदाय किया गया। कीटों से बचाव के लिए बत्तख एवं चुजों का टीकाकरण भी किया गया।
विभाग द्वारा दी गई सलाह एवं मदद से अब श्री संदीप यादव ने 15 मुर्गे एवं 04 नग बत्तख बेचकर 6 हजार 578 रूपये का अतिरिक्त लाभ अर्जित कर लिया हैे। श्री संदीप की भांति अन्य हितग्राही भी मुर्गे एवं बत्तख बेचने की तैयारी कर रहे हैं।
संदीप यादव कहते हैं कि कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग की मदद से उन्हें रोजगार का नया जरिया मिला है। उन्होेंने बताया है कि विभाग के अधिकारियों द्वारा आत्मा योजना की जानकारी दी गई जिसमें किसानों को नई-नई तकनीक से अवगत कराया जाता है। इस योजना में प्रशिक्षण, भ्रमण, प्रदर्शन आदि घटकों के माध्यम से किसानों को आय में वृद्वि के साथ साथ पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी कार्य किया जाता है। इन योजनाओं से लाभ पाकर अब हमारी आर्थिक स्थिति सुधरने लगी है।