कोवीड-19 महामारी को देखते हुए सभी को मास्क लगाने की तहसीलदार ने दी नसीहत।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। सोमवार को बस स्टैंड चौक रहटगांव में तहसीलदार अलका इक्का, पुलिस विभाग से ASI संतोष रघुवंशी की मौजूदगी में लोगों को मास्क लगाने के लिए समझाईश दी गई।
बगैर मास्क के लोगों पर ग्राम पंचायत के माध्यम से जुर्माना वसूला गया। तहसीलदार ने बताया कि सभी दुकानदारों को मास्क लगाना अनिवार्य हैं। मंगलवार से बगैर मास्क मिलने पर जुर्माना वसूला जायेगा।
पटवारी दिनेशचंद्र इवने, सरपंच ओम प्रकाश अग्रवाल, सचिव रामकृष्ण कुशवाहा की मौजूदगी में पटाखा बाजार लगाने के लिए चूने की लाइन डलवाई गई। यहां भी सभी नियमों का ध्यान रखते हुए अपनी पटाखे की दुकानें संचालित करने को कहा गया है।