‘‘राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस‘‘ का आयोजन हुआ सम्पन्न।
हरदा 09 नवम्बर 2020/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता मे 09 नवंबर 2020 को कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। गांधी जी की प्रतिमा पर फूल माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर जिला मध्यस्थता केन्द्र में ‘‘राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस‘‘ का सफल आयोजन किया गया । इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य एवं जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीशगण तथा वरिष्ठ अधिवक्तागणों की उपस्थिति में विधिक सेवा दिवस का आयोजन एवं मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला मध्यस्थता केन्द्र के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चंद्रा द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के समस्त निःशुल्क जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को लिये जाने का अनुरोध किया गया। उन्होने बताया कि तहसील न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक विधिक सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के लोगो को उपलब्ध करायी जाती है। म.प्र.अपराध पीडित प्रतिकर योजना के बारे में तथा महिला एवं बच्चो से संबंधित अपराधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री शाक्य के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यो से संबंधित मीडिएशन योजना, नेशनल लोक अदालत, जनउपयोगी लोक अदालत, अपराध पीडित प्रतिकर योजना, विधिक सहायता योजना, लीगल एड क्लीनिक योजना, मजिस्ट्रेट न्यायालय में विधिक सहायता योजना, ऐसी विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता/सचिव जिला अधिवक्ता संघ हरदा श्री रमेश पातुर्डे द्वारा भी विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री अभय सिंह के द्वारा शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमति चन्द्रा द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को एवं शिक्षकगण को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।