सोमवार 09 नवम्बर का कोरोना हेल्थ बुलेटिन।
16 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 217 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।
हरदा 09 नवम्बर 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि सोमवार 09 नवम्बर को कुल 233 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 16 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 217 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में हरदा निवासी 96 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 4 टिमरनी निवासी 62 वर्षीय तथा 55 वर्षीय महिला, खेड़ीमहमूदाबाद हरदा निवासी 19 वर्षीय पुरुष, सेंट मैरी स्कूल के पीछे निवासी 45 वर्षीय महिला, सिद्धिविनायक कॉलोनी हरदा निवासी 20 वर्षीय महिला, 12 बंगला हरदा निवासी 49 वर्षीय पुरुष, श्यामा नगर हरदा निवासी 29 वर्षीय पुरुष, शुक्ला कॉलोनी हरदा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, कोलीपुरा हंडिया निवासी 49 वर्षीय महिला, हीरापुर हंडिया निवासी 20 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय पुरुष तथा 45 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 5 खिरकिया निवासी 35 वर्षीय महिला, नगांवामाल खिरकिया निवासी 25 वर्षीय महिला तथा बड़वानी टिमरनी निवासी 22 वर्षीय महिला शामिल है।
सोमवार को 177 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 28834 में से 28058 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 776 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 99 है, 1439 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 312 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया।