ओपन परीक्षा प्रणाली में वंचित छात्र-छात्राओं को मिले दोबारा मौका।

मिथलेश मेहरा विधि छात्र ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा।

रायसेन से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

ओपन परीक्षा प्रणाली में वंचित छात्र-छात्राओं को मिले दोबारा मौका।

कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के कई छात्र-छात्राए रह गए वंचित।

Mithlesh mehra law student wrote a letter to chief minister.

भोपाल-होशंगाबाद जिले के पिपरिया महाविद्यालय के विधि छात्र मिथलेश मेहरा के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा पत्र में लिखा गया है मैं मिथलेश मेहरा विधि छात्र ओपन परीक्षा प्रणाली में वंचित सभी छात्र-छात्राओं की और से निवेदन करता हूं कि कोरोना काल में आपकी प्रथम घोषणा में आपने छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने को कहा था बाद में दूसरी घोषणा में आपने सभी को ओपन परीक्षा में सम्मलित होना अनिवार्य किया। प्रदेश के छात्र असमंजस में रहे। कई छात्र जिले से दूसरे जिले में अध्ययनरत रहे। कई छात्रों को सूचना नहीं मिल पाई। आप अपने आपको मामा कहते हैं। आपके कई भांजे-भांजियों का भविष्य संकट में है अतः वंचित छात्रो को दोबारा ओपन परीक्षा प्रणाली में बैठने की अनुमति प्रदान की जाए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *