DM ने किया निवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के NRC में खिलौना बैंक का शुभारंभ।
बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट*
बड़वानी 11 नवंबर 2020/बड़वानी DM श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बुधवार को निवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित NRC केन्द्र में खिलौना बैंक का शुभारंभ किया। इस दौरान DM ने कम वजन के बच्चों की माताओं से भी चर्चा कर केन्द्र में मिल रही सुविधाओं आदि की जानकारी प्राप्त की। NRC केन्द्र में खिलौना बैंक का शुभारंभ करने के दौरान DM ने बताया कि इस खिलौना बैंक का शुभारंभ इसलिए किया जा रहा है कि जब कम वजन का बच्चों को इस केन्द्र में 14 दिन भर्ती होने के पश्चात् अपने घर वापस जाये तो उसे उसकी पंसद का एक खिलौना भेंट किया जा सके।
बच्चा घर पहुंचने के पश्चात् भी इस खिलौने से खेलकर अपना स्वास्थ्य बनाये रखे। साथ ही घर के सदस्यों को भी खिलौना देखकर यह ध्यान रहे कि उसे अपने बच्चे के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना है, उसे समय-समय पर खाना खिलाना है। जिससे उनका बच्चा पुनः कुपोषित की श्रेणी में न आने पाये।
इस दौरान मौके पर उपस्थित मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए DM ने बताया कि NRC केन्द्र में प्रारंभ किये गये इस खिलौना बैंक में हमेशा खिलौना उपलब्ध रहे, इसके लिए विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी अपने परिजनों के जन्म दिवस, तीज-त्यौहार, परिवार में विभिन्न आयोजन के अवसर पर इस बैंक को निःशुल्क खिलौना उपलब्ध करायेंगे।
इसी प्रकार आमजन, वरिष्ठजन भी इसी प्रकार का सहयोग इस खिलौना बैंक को उपलब्ध करा सकते हैं।