आबकारी विभाग लोरमी मुंगेली पुलिस थाना लोरमी की संयुक्त बड़ी कार्यवाही।

आबकारी विभाग लोरमी मुंगेली पुलिस थाना लोरमी की संयुक्त बड़ी कार्यवाही।

मुंगेली लोरमी से पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।

मुंगेली। मुंगेली DM श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश तथा आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री व्ही.आर. लहरे के दिशा निर्देश में आबकारी विभाग द्वारा देशी विदेशी मदिरा के अवैध भंडारण और विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल 11 नवंबर 2020 को आबकारी विभाग लोरमी, मुंगेली तथा पुलिस थाना लोरमी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गोडखाम्ही थाना लोरमी निवासी सरला वर्मा मौर्य पति राकेश वर्मा मौर्य के कब्जे से 41.360 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित विदेशी शराब और 27.720 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा लगभग 7 पेटी जप्त किया गया।

The combined major proceedings of lormi mungeli police, excise department.

गोडखाम्ही की ही अनिता मौर्य पति राम कृपाल मौर्य के कब्जे से 86 नग पाव देशी प्लेन मदिरा मात्रा 15.480 बल्क लीटर लगभग 2 पेटी शराब जप्त किया गया। इन दोनों आरोपियों के पास से कुल 84.560 लीटर देशी एवं विदेशी को शराब जप्त कर दोनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गैर जमानती धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

The combined major proceedings of lormi mungeli police, excise department.

मुंगेली लोरमी से पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *