वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को उपहार देकर मनाई दीपावली।
ASP श्री अमृतलाल मीणा ने बांटा सुख-दुःख।
रायसेन से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।
रायसेन। आपने पुलिस के कई किस्से सुने होंगे। कभी कड़क, कभी नरम लेकिन ऐसा मार्मिक कथा कहीं नहीं। रायसेन जिले में पुलिस विभाग के ऐसे अधिकारी ASP श्री अमृतलाल मीणा हैं। जो हमेशा अपने कर्तव्य को महत्व देते हैं। जिले में लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हैं तो पीड़तों को न्याय दिलाने में भी अग्रसर रहते हैं। जब उनको किसी झूठे केस या झूठी शिकायत मिलती है तो वह उस मामले को लेकर गहराई तक पहुँचकर मामले का समाधान करते हैं। वह हमेशा गरीब और असहाय को हर सम्भव मदद करते हैं।
यह कहानी नहीं बल्कि एक हकीकत है। दीपावली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जिसे हर उम्र और हर समाज के लोग मिलजुलकर मनाते हैं। ऐसे ही कुछ बुज़ुर्ग हैं जिन्हें बुढ़ापे में उनके ही परिवारों ने बेगाना कर दिया है। ऐसे लोगों का सहारा सिर्फ़ और सिर्फ़ वृद्धाश्रम ही है। ASP श्री अमृतलाल मीणा ने रायसेन नगर में अपने से ही ठुकराए बुजुर्गो के पास पहुँचकर उनको उपहार भेंट किए साथ उनकी खुशियों में शामिल हुए।