रहटगांव तहसील क्षेत्र में रंगोली के माध्यम से किया जागरूक मनाया दीपावली पर्व।

रहटगांव तहसील क्षेत्र में रंगोली के माध्यम से किया जागरूक मनाया दीपावली पर्व।

त्योहार के चलते दुकानों पर रही रौनक।

संघ सेवकों ने थाने पहुंचकर की पूजा अर्चना और जलाए दीप।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। दीपावली के शुभ अवसर पर तहसील क्षेत्र में ग्रामवासियों ने अपने अपने घरों में खूब साफ-सफाई एवं मनमोहक रंगोलियां भी बनाई। कोरोना काल में महामारी की रोकथाम हेतु रंगोली के माध्यम से महामारी से बचने को जागरूक किया। रंगोली में लिखा दो गज दूरी मास्क है जरूरी।

Celebrated diwali festival through rangoli

संघ सेवक सदस्यगण प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष पूजा अर्चना करने रात्रि में पहुंचे थाने। थाने में समस्त पुलिस स्टाफ के साथ पूजा अर्चना एवं दीपक जलाकर मनाया दीपावली पर्व। जिस दौरान थाना प्रभारी श्री अनुरागलाल एवं अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा। दीपावली के दूसरे दिन भी गौ माताओं की पूजा अर्चना की गई और गोवर्धन पूजा भी की गई।

Celebrated diwali festival through rangoli
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *