सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केन्द्र में उत्साह से मनाई दीपावली।

सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केन्द्र में उत्साह से मनाई दीपावली।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। नगर से 20 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 59 A पर टेमागाॉव उसकल्ली कपासी फुटान पर स्थित सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केन्द्र पर दिनांक 14 नवम्बर को दीवाली पर्व मनाया गया। विगत 23 अक्टूबर को शुभारंभ अवसर पर जो उत्साह गौ सेवकों में देखा गया था उससे बढकर उत्साह 7 नवम्बर शनिवार को देखा गया। जब सुबह के समय गऊ माता ने नन्हें बछड़े को जन्म दिया। गौ अभ्यारण्य का शुभारंभ हुए डेड़ माह बीत जाने पश्चात ये प्रथम अवसर था जब यहां गाय ने बछड़े को जन्म देकर अभ्यारण की शौभा में चार चांद लगा दिए हैं। नवीन बाल गौपाल के अवतरण लेने से गौ सेवकों में भारी हर्षोउल्लास देखने को मिल रहा है। किसी के द्वारा मिठाई बांटी गई तो किसी ने गाय को पौषक आहार खिलाया तो किसी के द्वारा आतिशबाजी की गई। इस प्रकार 7 नवम्बर शनिवार का दिन सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केन्द्र पर खुशहाली का दिन रहा। अभी वर्तमान में केन्द्र पर लगभग 5 सौ देशी गौवंश हैं। जिनमें लगभग सौ गाय गावन हैं जो लगभग दो से तीन माह में नए मेहमानों को जन्म देंगी।

Celebrated diwali in satpuda gau center with great enthusiasm.

दिनांक 8 नवम्बर को सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केन्द्र पर गौ आरती में चारखेड़ा से वसंत रायखेरे अपने साथी के साथ पधारे। आरती पश्चात बैठक में उन्होनें गौ सेवा करने हेतु 23 नवम्बर के दिन सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे गौ आरती तक का समय देने का संकल्प लिया। जिसमें वह अपने साथी के साथ वन में गौवंश को गौचारण कराने जायेंगे। जिसका सभीजन ने हार्दिक समर्थन करते हुए अभिनंदन किया। दीवाली पर्व उत्साह से मनाया गया। गौ सेवा प्रारम्भ पश्चात दीवाली पर्व भी बड़े ही उत्साह से मनाया गया। जिसकी तैयारी विगत एक पखवाड़े से की जा रही थी। जिसमें गौवंश के सींग रंगने का कार्य किया जा रहा था। 14 नवम्बर को सुबह से ही गौ सेवकों द्वारा गौवंश को स्नान कराने का कार्य प्रारम्भ किया गया। शाम को गौ आरती पश्चात गौवंश व गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजन अर्चन कर मिठाई बांटकर आतिशबाजी की गई। देर रात तक गौवंश को सतरंगी से रंग कर सजाया गया। इस दौरान गौ सेवकों में उत्साह के साथ प्रसन्नता देखी गई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *