रहटगांव भाइयों को बहनों द्वारा तिलक लगाकर मनाया भाई दूज का पर्व।

रहटगांव भाइयों को बहनों द्वारा तिलक लगाकर मनाया भाई दूज का पर्व।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव तहसील में भाई दूज पर्व आसपास के सभी गांव में श्रद्धा के साथ मनाया। बहना ने भाई को तिलक लगाकर आरती उतार उनके मंगल की कामना की मिठाई सहित अन्य व्यंजन खिलाए। भाइयों ने बहनों को उपहार दिया। बहनों ने भाइयों की दीर्घायु और सफलता की कामना की। इस दौरान एक दूसरे से मिलने जुलने के साथ दीपावली भाई दूज की शुभकामनाओं का भी दौर जारी रहा।

The festival of brother and sister tilak festival celebrated

कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमुना ने अपने भाई यमराज को भोजन करने के लिए बुलाया तो यमराज मना न कर सके और बहन के घर चल पड़े। रास्ते में यमराज ने नरक में रहनेवाले जीवों को मुक्त कर दिया। भाई को देखते ही यमुना ने बहुत हर्षित हुई और भाई का स्वागत सत्कार किया। यमुना के प्रेम भरा भोजन ग्रहण करने के बाद प्रसन्न होकर यमराज ने बहन से कुछ मांगने को कहा। यमुना ने उनसे मांगा कि- आप प्रतिवर्ष इस दिन मेरे यहां भोजन करने आएंगे और इस दिन जो भाई अपनी बहन से मिलेगा और बहन अपने भाई को टीका करके भोजन कराएगी उसे आपका डर न रहे।

The festival of brother and sister tilak festival celebrated

यमराज ने यमुना की बात मानते हुए तथास्तु कहा और यमलोक चले गए। तभी से यह मान्यता चली आ रही है कि कार्तिक शुक्ल द्वितीय को जो भाई अपनी बहन का आतिथ्य स्वीकार करते हैं उन्हें यमराज का भय नहीं रहता।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *