अनूठे अंदाज में गोंदागांव कला में सम्पन्न हुआ दीपावली पर्व।

टिमरनी से ब्रजेश रिछारिया की ख़ास ख़बर।

हरदा जिले में एक अनूठी पहल दिनांक 15 नवंबर समय दोपहर 2 बजे से ग्राम गोदागांव कला में गोवर्धन रांडू के निवास पर श्री वीर तेजाजी भक्त मंडल जिला हरदा के नेतृत्व में संतों की उपस्थिति में दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

In a unique way the deepawali festival is celebrated in gondagaon

कार्यक्रम का शुभारंभ संतों और उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण गोबर से निर्मित गोवर्धन पर्वत बनाकर वीर तेजा जी की पूजन कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित संतो सहित सभी समाज के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों का शॉल साफा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हजारों वरिष्ठ और युवाओं ने भाग लिया। जिनका स्वागत केसरिया दुपट्टा और तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर भव्य गौ पूजन और आरती की गई एवं सभी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा संतों द्वारा गौ संरक्षण संवर्धन एवं जैविक खेती का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री श्री 1008 श्री सियाराम दास जी महाराज आश्रम रहटगांव ने किया। विशेष अतिथि के रूप में संत श्री राजेश दास जी हरिहर आश्रम भमोरी और कथा वाचक श्री कृपा शंकर जी सारस्वत उपस्थित रहे।

In a unique way the deepawali festival is celebrated in gondagaon

मुख्य अतिथि के रूप में जिले से निवासरत 14 समाजों के प्रमुखों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज विकास संगठन खिरकिया, मारवाड़ी क्षत्रिय माली समाज, यदुवंशी समाज, यादव समाज, श्री नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज, मालवीय समाज, गवली समाज, गुर्जर समाज, पाल धनगर समाज, विश्वकर्मा समाज, बिश्नोई समाज, ग्वाल गोंड सामाज सम्मेलन समीती अध्यक्ष गोदागांव कला उपस्थित रहे।

In a unique way the deepawali festival is celebrated in gondagaon

वक्ताओं के रूप में संत श्री 1008 श्री सियाराम दास जी महाराज, संत श्री राजेश दास जी हरिहर आश्रम भमोरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अर्पित शर्मा, राजपूत समाज विकास संगठन के शिवनारायण साद, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शुक्ला, भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश, गुर्जर नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज अध्यक्ष संतोष पटेल, शिवकुमार पटेल अबगांव खुर्द वक्ताओं का उद्बोधन हुआ।

In a unique way the deepawali festival is celebrated in gondagaon

कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर रिणवा अखिल भारतीय जाट महासभा प्रदेश सचिव ने किया। आभार डॉ.अर्जुन रंडू गोंदागांव ने माना और कार्यक्रम स्थल पर ही गोवर्धन रंडू भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष टिमरनी श्री नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज सह सचिव हरदा का जन्मदिन भी मनाया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *